उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi Police Head Constable Chaman Singh Tomar Death

उत्तराखंड से आई दुःखद खबर, डयूटी के दौरान पत्थर की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल की मौत

डबर कोट में ड्यूटी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सिपाही की पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी।

Uttarkashi Police Head Constable Death: Uttarkashi Police Head Constable Chaman Singh Tomar Death
Image: Uttarkashi Police Head Constable Chaman Singh Tomar Death (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डबर कोट में ड्यूटी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

Uttarkashi Police Head Constable Death

यहां एक सिपाही की पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि साथ मे एक होमगार्ड बाल बाल बच गया। बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर ट्रैवल करना रिस्की है। जगह जगह आपदा जैसी हालत बन रही है। यमुनोत्री रोड़ पर ओजरी डबरकोट डेंजर जॉन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है।पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर भी लोगों की मदद कर रहे थे और ड्यूटी कर रहे थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

वाहनों को पास करवाने के बाद लौटते समय अचानक पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आकर पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की मौत हो गयी। पुलिस जवान को बड़कोट अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डॉ दक्षिणा अस्थाना ने बताया कि यात्री, बेहोशी की हालत में पुलिस जवान चमन तोमर पुत्र जौनसार जिला देहरादून को लेकर आये लेकिन वह मृत हो चुके थे। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुँवर ने बताया कि बरसात में डबरकोट के पास आये दिन पहाड़ी से पत्थरो के गिरने का भय बना रहता है इस लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी थी। मगर अचानक पत्थर की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी।