उत्तराखंड हल्द्वानीSchool holiday in Haldwani till 14th July

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, यहां अगले 4 जिन बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसे ध्यान में रख, हल्द्वानी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने ऑनलाइन पढ़ाई का निर्णय लिया है।

uttarakhand rain school holiday: School holiday in Haldwani till 14th July
Image: School holiday in Haldwani till 14th July (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश ने हर किसी की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।

School holiday in Haldwani till 14th July

पहाड़ी क्षेत्रों में जहां लोग भूस्खलन की घटनाओं से परेशान हैं तो वहीं निचले इलाकों में जलभराव के चलते आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। 14 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए नैनीताल में जिला प्रशासन ने स्कूलों में चार दिन का अवकाश घोषित किया है। सोमवार से अवकाश की अवधि शुरू हो जाएगी। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसे लेकर हल्द्वानी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने ऑनलाइन पढ़ाई का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने कहा कि लगातार स्कूल बंद होने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में आगामी चार दिन अवकाश के दौरान अध्यापन कार्य जारी रखा जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी, साथ ही होमवर्क भी दिया जाएगा। लगातार स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना है, ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रहे। वहीं बात करें मौसम की तो मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, उनमें चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे जिले शामिल हैं। यहां आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। 13 और 14 जुलाई को भी इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।