उत्तराखंड चमोलीJumma bridge washed out Joshimath Malari Highway

उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद जुम्मा में बना पुल ढहा, दुनिया से कटा नीति घाटी का संपर्क

जुम्मा में बना पुल बहने से सेना के वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही। स्थानीय लोग भी परेशान हैं। पढ़िए पूरी खबर

Jumma bridge washed out: Jumma bridge washed out Joshimath Malari Highway
Image: Jumma bridge washed out Joshimath Malari Highway (Source: Social Media)

चमोली: चमोली के जोशीमठ में स्थित नीती घाटी में भी भारी बारिश से खूब तबाही हुई है।

Joshimath malari highway Jumma bridge washed out

यहां जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में बना पुल बह गया, जिससे चीन सीमा से सटे इस इलाके का देश-दुनिया से संपर्क टूट गया है। सेना के वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही। स्थानीय लोग भी परेशान हैं, क्योंकि उनके वाहन सड़कों पर फंसे हैं। यहां बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अतिवृष्टि के चलते जुम्मा नाले में सोमवार को बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। ये इलाका जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर है। आशंका जताई जा रही थी कि नाले में उफान के चलते पुल को खतरा हो सकता है, और ऐसा ही हुआ भी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मंगलवार सुबह यहां से खबर आई कि चीन सीमा क्षेत्र के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा में पुल बह गया। इसी के साथ नीति घाटी के लोग अलग-थलग पड़ गए हैं। नाले में मलबे के साथ भारी बोल्डर भी बहकर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि एक भारी-भरकम बोल्डर जुम्मा गांव के पास स्थित मोटर ब्रिज के नीचे अटक गया था। जिससे पुल पर बहने का खतरा मंडरा रहा था। गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र में ज्यादा बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन शाम के वक्त जुम्मा नाले में अचानक भारी मलबा आया, हो सकता है कि उद्गम क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते हालात बिगड़े हों। जुम्मा नाले के उफान पर आने से धौली गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।