उत्तराखंड ऋषिकेशRishikesh Sakshi Tiwari Nursing PG Exam Topper

ऋषिकेश की साक्षी बनी नर्सिंग पीजी परीक्षा की टॉपर, दूसरे स्थान पर रहीं स्वर्णिका नेगी, बधाई दें

Nursing PG Exam Result अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए साक्षी तिवारी पिछले कई सालों से मेहनत कर रही थीं।

Uttarakhand Nursing PG Exam Result: Rishikesh Sakshi Tiwari Nursing PG Exam Topper
Image: Rishikesh Sakshi Tiwari Nursing PG Exam Topper (Source: Social Media)

ऋषिकेश: पहाड़ की होनहार बेटियां हर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफलता का नया इतिहास रच रही हैं।

Rishikesh Sakshi Tiwari Nursing PG Exam Topper

ऋषिकेश की साक्षी तिवारी इन्हीं बेटियों में एक हैं। साक्षी नर्सिंग पीजी परीक्षा में स्टेट टॉप करने में सफल रही हैं। बीते दिन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी, देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, एमएससी का रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें साक्षी तिवारी टॉपर रहीं। साक्षी ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की बेटी हैं। उनकी सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए साक्षी तिवारी पिछले कई सालों से मेहनत कर रही थीं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Nursing PG Exam Result 2023

कई-कई घंटे की गई पढ़ाई और अनुशासन के दम पर साक्षी नर्सिंग परीक्षा में टॉपर बनने में सफल रहीं। उन्होंने 79 अंक हासिल कर परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। साक्षी के साथ एकता चमोली भी संयुक्त टॉपर बनी हैं। एकता ने भी परीक्षा में 79 अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर स्वर्णिका नेगी रहीं, उन्होंने 76 अंक हासिल किए। जबकि मोनी राणा 74 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही हैं। प्रवेश परीक्षा में कुल 92 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। राज्य समीक्षा टीम की ओर से साक्षी और एकता समेत सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। शिक्षा और रोजगार से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के संग जुड़े रहें।