उत्तराखंड अल्मोड़ाDelhi businessman encroached land in Almora Uttarakhand

उत्तराखंड मांगे भू कानून: दिल्ली के शख्स ने कब्जाई 40 नाली जमीन, एक्शन में IAS दीपक रावत

Illegal encroachment of Almora पहाड़ की जमीन पर दिल्ली के व्यक्ति ने गैर क़ानूनन कब्जा कर बनाया रिजॉर्ट, आईएएस दीपक रावत ने लगाई क्लास

Uttarakhand land law : Delhi businessman encroached land in Almora Uttarakhand
Image: Delhi businessman encroached land in Almora Uttarakhand (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अब भी दिल्ली और आसपास के राज्यों के लोग की खरीद-फरोख्त जारी है।

Delhi businessman encroached land in Almora

यह लोग धांधली कर और पहाड़ के भोले भाले लोगों को चूना लगाकर कम दामों में भूमि खरीद रहे हैं और उसके बाद पहाड़ के लोगों से मजदूरी कराते हैं। यह लोग अवैध ढंग से उनकी पैतृक भूमि पर कब्जा भी कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बीते रोज कुमाऊं में सामने आया। अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्र के भकराकोट गांव निवासी रमेश चन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि 24 नाली रूपा सरोहा निवासी रोज अपाटमैंट रोहिणी दिल्ली को एग्रीमेंट पर दी थी। परंतु रूपा ने 24 नाली भूमि के अतिरिक्त गांव वालों की लगभग 40 नाली जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से रिजॉर्ट बना दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

IAS Deepak Rawat in action

मामले की गंभीरता को समझते हुए आईएएस और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इसपर संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया। उन्होंने तहसीलदार सल्ट को स्थलीय सर्वे ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आगामी जनसुनवाई में क्रेता एवं विक्रेता सभी हिस्सेदार ग्रामीण के साथ ही तहसीलदार को भी उपस्थित होने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि अगर रिजॉर्ट गैर कानूनी है तो कार्यवाही की जाएगी। जांच रिपोर्ट में भूमि फ्रॉड की पुष्टि होने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।