उत्तराखंड पिथौरागढ़uttarakhand pithoragarh sandeep chand passed nda exam

उत्तराखंड का संदीप, सेना में ड्यूटी के दौरान भी नहीं छोड़ी पढ़ाई, अब NDA परीक्षा में लहराया परचम

Sandeep Chand Story आमतौर पर एक मुकाम हासिल करने के बाद लोग मेहनत करना छोड़ देते हैं, लेकिन संदीप ने कुछ और ही ठान रखा था। जानिए उनकी सफलता की कहानी

Uttarakhand Sandeep Chand Story: uttarakhand pithoragarh sandeep chand passed nda exam
Image: uttarakhand pithoragarh sandeep chand passed nda exam (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: कड़ी मेहनत को अपना साथी बना लिया जाए तो हर चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है। पिथौरागढ़ के होनहार युवा संदीप चंद ने इस बात को सच कर दिखाया।

Pithoragarh sandeep chand passed nda exam

संदीप ने सेना में रहते हुए एनडीए की परीक्षा पास की है। इस तरह संदीप के पास अब सेना में अफसर बनने का मौका होगा। संदीप की इस उपलब्धि से उनके परिवार में जश्न का माहौल है, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। संदीप मूलरूप से पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव सल्ला चिंगरी के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई। बाद में उन्होंने पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज से इंटर किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Sandeep Chand Story

सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप के पिता महेश चंद पहले दिल्ली की एक निजी कंपनी में जॉब करते थे, लेकिन वर्तमान में वह गांव में रह रहे हैं। संदीप हमेशा से सेना में जाना चाहते थे। कुछ समय बाद वो भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हो गए। आमतौर पर एक मुकाम हासिल करने के बाद लोग मेहनत करना छोड़ देते हैं, लेकिन संदीप ने कुछ और ही ठान रखा था। वो सेना में अफसर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ड्यूटी के साथ ही पढ़ाई भी जारी रखी। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज उन्होंने एनडीए के परीक्षा पास कर ली है। संदीप ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दिया है। राज्य समीक्षा टीम की ओर से संदीप को शुभकामनाएं, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।