उत्तराखंड देहरादूनEye flu disease is spreading among children in Uttarakhand

उत्तराखंड में आई फ्लू का प्रकोप, अपने बच्चे में ऐसे लक्षण दिखें तो स्कूल मत भेजिए

Uttarakhand eye flu आंखों में पानी और लालिमा आते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, लापरवाही न करें। आगे जानिए वायरल कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण और बचाव के उपाय।

Uttarakhand eye flu: Eye flu disease is spreading among children in Uttarakhand
Image: Eye flu disease is spreading among children in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम में आया बदलाव अपने साथ कई चुनौतियां और बीमारियां लेकर आता है। उत्तराखंड में इन दिनों स्कूली बच्चे वायरल कंजेक्टिवाइटिस यानि आई फ्लू के शिकार हो रहे हैं।

Eye flu spreading among children in Uttarakhand

रुद्रपुर के जिला अस्पताल में हर दिन इस बीमारी से पीड़ित 30 से 40 नए मरीज पहुंच रहे हैं। आंखों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ रुद्रपुर ही नहीं दूसरे शहरों में भी कंजेक्टिवाइटिस के केस बढ़े हैं। जेएलएन जिला हॉस्पिटल के सीनियर आई सर्जन डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल कंजेक्टिवाइटिस आंख का संक्रमण है। इसके कारण कंजक्टिवा, पलकों के अंदर और आंख के सफेद हिस्से को ढकने वाली झिल्ली में सूजन और लाली हो जाती है। आमतौर पर यह एडेनोवायरस के कारण होता है, जो अक्सर संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में आने से फैलता है। दूषित वस्तुओं जैसे तौलिया, वॉश क्लॉथ या आंखों के मेकअप के संपर्क से भी कंजेक्टिवाइटिस फैल सकता है। आगे जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:

वायरल कंजेक्टिवाइटिस के ज्यादातर मामले दो हफ्ते के भीतर ठीक हो जाते हैं। कंजेक्टिवाइटिस से पीड़ित मरीजों की आंखें लाल और सूजी हुई दिखती हैं। आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलता है। जलन या खुजली भी इसके लक्षण हैं। सुबह के वक्त पलकों पर पपड़ी का जमना भी कंजेक्टिवाइटिस का लक्षण है। राहत पाने के लिए अपनी आंखों पर ठंडा सेक लगाएं और अपनी आंखों को बार-बार मलने से बचें। कुछ सावधानियां बरत कर आप कंजेक्टिवाइटिस से अपना और बच्चों को बचाव कर सकते हैं। अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं। अपनी आंखों को छूने से बचें। Eye flu disease आंखों के संपर्क में आने वाली किसी भी सतह को साफ और कीटाणु रहित करें। संक्रमण की स्थिति में तैराकी से बचें। दूसरों के साथ तौलिया, कपड़े या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें। आंखों में तकलीफ या जलन हो तो डॉक्टर की सलाह लें।