उत्तराखंड अल्मोड़ाChandan Bisht of Almora passed 6 government exams

उत्तराखंड: पिता की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला, चंदन बिष्ट ने पास की 6 सरकारी परीक्षाएं

chandan bisht story almora बचपन में ही उठ गया था पिता का साया चंदन बिष्ट ने सरकारी परीक्षाओं में हासिल की सफलता

chandan bisht story almora: Chandan Bisht of Almora passed 6 government exams
Image: Chandan Bisht of Almora passed 6 government exams (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती यह पंक्तियां अल्मोड़ा के चंदन बिष्ट के ऊपर सटीक बैठ रही है लोगों के पास कार्य न करने के सौ बहाने हैं मगर अगर मन में कुछ ठान लिया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है

Almora Chandan Bisht passed 6 govt exams

अल्मोड़ा के चंदन बिस्ट इसे का एक जीता जागता उदाहरण है चंदन बिष्ट ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6 प्रतियोगी परीक्षाएं क्लियर की हैं। वे परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर कोई ये कह रहा है कि इनमें कितना टैलेंट है। चंदन बिष्ट अल्मोड़ा जिले के गोलना करडिया का रहने वाले हैं। चंदन ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी एवं कनिष्ठ सहायक तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा के अलावा राज्य लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस एवं वन क्षेत्राधिकारी FRO की मुख्य परीक्षा समेत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन की स्नातक स्तरीय परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने समूचे प्रदेश में 80वीं रैंक हासिल की है। वहीं चंदन बिष्ट का चयन डीएल‌एड में भी हुआ है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यकीन करना जरा मुश्किल है क्योंकि बच्चे सारे साल से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते हैं मगर उसके बावजूद भी एक परीक्षा क्लियर करने में काफी लंबा वक्त लग जाता है। चंदन बिष्ट ने 6 प्रतियोगी परीक्षाएं क्लियर कर ली है जिससे उन्होंने यह तो साबित कर दिया है कि मेहनत के आगे कुछ भी नहीं टिकता और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। चंदन बिष्ट ने अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल के बाद अल्मोड़ा इण्टर कॉलेज से इंटर किया। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून जाने का फैसला किया। 3 साल पहले उनके सिर के ऊपर से पिता का साया छूट गया था। पिता रघुवीर सिंह बिष्ट के निधन के बाद उनकी मां पार्वती बिष्ट ने घर की जिम्मेदारी संभाली और अपने मां के संघर्ष को देखते हुए ही चंदन को प्रेरणा मिली। यही वजह रही कि उन्होंने 6 परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। 6 परीक्षाएं क्लियर करने के बाद से ही उनके परिवार में और गांव में खुशी का माहौल पसंद आया है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हमारी पूरी टीम की तरफ से चंदन बिष्ट की मेहनत और उनके जज्बे को सलाम है और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।