अल्मोड़ा: ‘जल लीजिए थक गए होंगे’ कुछ याद आया। फिल्म ‘विवाह’ का ये डायलॉग वायरल मीम बन चुका है। ये फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर और अमृता राव के अभिनय के अलावा एक और चीज के लिए मशहूर है
Vivah movie shooting location in uttarakhand
वो है फिल्म में दिखी खूबसूरत लोकेशंस। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई है। इसे कुमाऊं के नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में फिल्माया गया है। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां विवाह फिल्म की शूटिंग हुई थी। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री पूनम का पैतृक घर नजर आ रहा भवन, नैनीताल का प्रेमा जगाती स्कूल है। इसी तरह जिस सोमसरोवर को पूनम का गांव दिखाया गया है, उसकी शूटिंग नैनीताल की नैनी झील के आसपास हुई है। आगे देखिए तस्वीरें