उत्तराखंड अल्मोड़ाVivah movie shooting location in uttarakhand

उत्तराखंड की इन खूबसूरत लोकेशन में हुई थी सुपरहिट फिल्म विवाह की शूटिंग, आप भी देखिए

Uttarakhand Vivah Movie Location ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘विवाह’ की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई थी। इसे कुमाऊं के नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में फिल्माया गया है। देखिए तस्वीरें

Uttarakhand Vivah Movie Location: Vivah movie shooting location in uttarakhand
Image: Vivah movie shooting location in uttarakhand (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: ‘जल लीजिए थक गए होंगे’ कुछ याद आया। फिल्म ‘विवाह’ का ये डायलॉग वायरल मीम बन चुका है। ये फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर और अमृता राव के अभिनय के अलावा एक और चीज के लिए मशहूर है

Vivah movie shooting location in uttarakhand

वो है फिल्म में दिखी खूबसूरत लोकेशंस। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई है। इसे कुमाऊं के नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में फिल्माया गया है। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां विवाह फिल्म की शूटिंग हुई थी। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री पूनम का पैतृक घर नजर आ रहा भवन, नैनीताल का प्रेमा जगाती स्कूल है। इसी तरह जिस सोमसरोवर को पूनम का गांव दिखाया गया है, उसकी शूटिंग नैनीताल की नैनी झील के आसपास हुई है। आगे देखिए तस्वीरें

  • Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 01

    Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 01
    1/ 4

    सबसे खास बात तो यह है कि फिल्म में पूनम और प्रेम का परिवार जिस मंदिर में पूजा करने जाता है, वह मंदिर नैनीताल में स्थित घोड़ाखाल गोलू देवता का प्रसिद्ध मंदिर है।

  • Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 02

    Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 02
    2/ 4

    फिल्म का गाना ‘मिलन अभी आधा अधूरा है’ बहुत मशहूर हुआ है, और इस गाने की शूटिंग विश्व प्रसिद्ध अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में हुई है।

  • Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 03

    Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 03
    3/ 4

    सुबह की सैर के जो नजारे फिल्म में नजर आते हैं, वो रानीखेत का खूबसूरत दृश्य है। ‘विवाह’ फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को इस कदर भायी कि उस वक्त हर जुबां पर ‘विवाह’ फिल्म का नाम रहता था।

  • Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 04

    Vivah movie shooting location in uttarakhand pic 04
    4/ 4

    फिल्म के गीतों के साथ ही शानदार नजारों ने दर्शकों का मन मोहा था, जिससे नैनीताल और अल्मोड़ा जिले को खासी पहचान मिली थी। शाहिद कपूर की पॉप्युलैरिटी का सफर यहीं से शुरू हुआ। उनकी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में भी उत्तराखंड में शूट हुई हैं।