उत्तराखंड चमोलीlandslide on badrinath highway

उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बहा, 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

landslide on badrinath highway देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 लामबगड़ में बह गया है।

landslide on badrinath highway: landslide on badrinath highway
Image: landslide on badrinath highway (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में लगातार बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं।

landslide on badrinath highway

ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बड़ी खबर चमोली जिले से है। यहां देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 लामबगड़ में बह गया है। नाले में पहाड़ी से भारी मलबा आने और नाले का जलस्तर बढ़ने से सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया है। जिला पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी होने का अंदेशा जताया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।