उत्तराखंड चमोलीChamoli Hindoli Village Santosh Got All India 14 Rank In Net JRF

शाबाश भुला: हिंडोली गांव के संतोष को बधाई, NET-JRF परीक्षा में पाई ऑल इंडिया 14वीं रैंक

संतोष पंत ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 14 वीं रैंक प्राप्त की है।

Hindoli Village Santosh All India 14 Rank: Chamoli Hindoli Village Santosh Got All India 14 Rank In Net JRF
Image: Chamoli Hindoli Village Santosh Got All India 14 Rank In Net JRF (Source: Social Media)

चमोली: ये बात सच है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मेहनती लोग कड़ी से कड़ी परिस्थिति में भी सफलता का रास्ता ढूंढ लेते हैं और मंजिल पा ही लेते हैं।

Hindoli Village Santosh Got All India 14 Rank In Net JRF

चमोली जिले के दूरस्थ गाँव हिंडोली के संतोष ने इस बात को साबित कर लिया है। संतोष पंत ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 14 वीं रैंक प्राप्त की है। इसी के साथ संतोष ने अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। संतोष ने गोपेश्वर महाविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। उन्होंने 2022 में भूविज्ञान विषय से प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की है। संतोष पहाड़ के एक सामान्य परिवार से आते हैं। संतोष के पिता गिरीश चंद्र पंत गाँव में ही पुरोहिताई और खेती बाड़ी का काम करते हैं। संतोष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों को दिया है। बिना किसी कोचिंग के ऑल इंंडिया लेवल पर टॉप 20 में स्थान प्राप्त करना कोई सामान्य बात नहीं है। वास्तव में संतोष की ये सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी। राज्य समीक्षा की तरफ से संतोष को बहुत बहुत शुभकामनाएं।