उत्तराखंड नैनीतालuttarakhand gopal dutt in kaalkoot web series

उत्तराखंड के गोपाल दत्त की कालकूट वेब सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग, हर कोई कर रहा है तारीफ

Uttarakhand Gopal dutt in kaalkoot web series गोपालदत्त तिवारी- स्ट्रगल से लेकर कालकूट सीरीज तक का सफ़र, पढ़िए उनका सफरनामा

Uttarakhand gopal dutt kaalkoot : uttarakhand gopal dutt in kaalkoot web series
Image: uttarakhand gopal dutt in kaalkoot web series (Source: Social Media)

नैनीताल: राधे भैया गए काम से वाला मीम आप सब ने देखा होगा मगर क्या आप जानते हैं कि वो डायलॉग बोलने वाला और कोई नहीं बल्कि हमारे ही देवभूमि के सधे हुए कलाकार गोपाल दत्त तिवारी हैं।

Uttarakhand Gopal dutt in kaalkoot web series

अब आप में से कई लोग सोचेंगे कि यह गोपाल दत्त कौन हैं ? अब तो लोग उनको जानने लग गए हैं मगर शायद यही सवाल अगर आज से कुछ साल पहले और किया जाता तो शायद उंगलियों पर गिनने लायक लोग इस सवाल का उत्तर दे पाते। अब भी अगर आपको समझ न ये तो ज़रा जाकिर खान के फर्जी मुशायरे देख डालिए या फिर एआईबी की वीडियोज़ भी देख सकते हैं क्योंकि गोपाल दत्त तिवारी जो कि बेहद सधे हुए कलाकार हैं, वे इन सभी वीडियोज़ में अपनी प्रेसेंस दिखा चुके हैं। यहाँ तक कि वे द ऑफिस के इंडियन वर्जन में भी मुख्य किरदार के तौर पर नजर आए थे। उत्तराखंड के नैनीताल के निवासी गोपालदत्त तिवारी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भले ही उन्होंने अब तक फिल्म इंडस्ट्री में कोई बड़ा रोल नहीं किया हो, मगर तब भी बॉलीवुड के कई नाम बड़े और दर्शन छोटे वाले एक्टर्स इनके सामने चाय कम पानी हैं। गोपाल दत्त तिवारी की ज़िंदगी के तमाम पहलू तो हम आपको बताएंगे ही। मगर यह खबर आज एक ऐसी वेब सीरीज के लिए लिखी जा रही है जिसमें गोपालदत्त तिवारी का काम और अधिक निखर के सामने आया है। आगे पढ़िए

  • Gopal dutt in kaalkoot web series

    Gopal dutt in kaalkoot web series
    1/ 4

    हाल ही में जियो सिनेमा पर क्राइम थ्रीलर कालकूट रिलीज हुई है जिसने ओटीटी पर तहलका मचा दिया है। स्टारिंग विजय वर्मा, यशपाल शर्मा, गोपालदत्त तिवारी एवं श्वेता त्रिपाठी, यह सीरीज जियो सिनेमा पर धूम मचा रही है। यह शो एक प्रेरित पुलिस अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो एक एसिड हमले के मामले को सुलझाने का प्रयास करते हुए अपने काम और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के बीच उलझ जाता है। एक पुलिस अधिकारी (विजय वर्मा) को शादी करने के लिए समाज और अपनी माँ के दबाव के साथ-साथ अपने वरिष्ठों से बार-बार धमकाने और दबाव का सामना करना पड़ता है।

  • Gopal dutt in kaalkoot web series

    Gopal dutt in kaalkoot web series
    2/ 4

    आठ-भाग वाली यह वेब सीरीज इंटरनेट पर धूम मचा रही यही और ओटीटी के फैंस को यह खासी पसंद आ रही है। लोग गोपाल दत्त के किरदार की भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं जिन्होंने बिना लाइमलाइट के काफी शानदार काम किया है। सुमित सक्सेना के निर्देशन में बनी इस सीरीज को काफी शानदार रीस्पान्स मिल रहा है। आठ-एपिसोड की वेब सीरीज़ एक छोटे शहर सरसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी एक भयानक एसिड अटैक मामले के इर्द-गिर्द घूमती है। वरिष्ठ अधिकारी (गोपाल दत्त) सब-इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी (विजय वर्मा) को मामले का प्रभारी बनाते हैं। इस सीरीज में गोपाल दत्त के किरदार की भी खूब.तारीफ हो रही है। कुल मिला कर गोपाल दत्त के अबतक के एक्टिंग करियर में यह वेब सीरीज माइलस्टोन साबित हो सकती है। आगे पढ़िए

  • Actor gopal dutt life story

    Actor gopal dutt life story
    3/ 4

    गोपालदत्त तिवारी का जन्म नैनीताल में हुआ था।। उन्होंने बतौर लेखक एवं एकत्र काम किया है। लगभग सभी थिएटर आर्टिस्टस की तरह उनके पास भी शुरुआत में काम की कमी थी मगर स्किल्स और जबरदस्त एक्टिंग के बलबूते पर गोपाल दत्त तिवारी ने अपनी एक अलग छवि बना दी है। एक अकग छवि बना ली है और अपना नाम चुनिंदा शानदार एक्टर्स में शुमार कर लिया है। 1999 में उन्होंने बॉलीवुड में मुझे कुछ कहना है फिल्म से शुरुआत की। इसके बाद वे तेरे नाम मूवी में भी स्पोर्टिंग ऐक्टर के तौर पर दिखाई दी।

  • Actor gopal dutt life story

    Actor gopal dutt life story
    4/ 4

    गोपाल ने कई वेब श्रृंखलाओं में काम किया है और वह काफी लंबे समय से टीवीएफ के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उन्हें एआईबी वीडियो में उनकी कॉमेडी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है । 2001में उन्होंने मुझे कुछ कहना है, 2003 में तेरे नाम, 2013 में फिल्मिस्तान, 2014 में सम्राट एंड कंपनी से लेकर कई बड़ी कंपनियों में काम किया है। उन्होंने 2021 में बंटी और बबली 2 में भी आईटी अधिकारी का रोल निभाया था। अब उनके करियर को कालकूट सीरीज के जरिए एक अलग पहचान मिली है और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी गोपालदत्त तिवारी यूं ही अपने एक्टिंग करियर में सफलताएं हासिल करते जाएं।