उत्तराखंड रुद्रप्रयागLandslide in Gaurikund latest update 4 dead body found 15 people missing

अभी अभी: गौरीकुंड भूस्खलन में 4 लोगों की मौत, अभी भी कई लोग लापता

Landslide in Gaurikund मिली जानकारी के अनुसार 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिनमें से 15 लोगों की तलाश अभी भी जारी है लापता लोगों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है

Gaurikund landslide latest update : Landslide in Gaurikund latest update 4 dead body found 15 people missing
Image: Landslide in Gaurikund latest update 4 dead body found 15 people missing (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में प्रकृति का कहर देखने को मिला है। यहां भूस्खलन में करीब 19 लोग लापता हो गए। भूस्खलन के मलबे से 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Landslide in Gaurikund 4 dead body found 15 people missing

साल 2013 में आपदा का दंश झेल चुकी केदारघाटी से एक बार फिर तबाही की तस्वीर आई है। गौरीकुंड में चट्टान टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। घटना में कई होटल और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद से 19 लोगों के लापता हो गए। मलबे से 4 शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी भी 15 लोग लापता हैं। लापता लोगों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है । रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हुई हैं। घटना डाट पुलिया के पास की है। जहां भारी बारिश और भूस्खलन के चलते तबाही मची है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ, एसडीआरएफ मौके पर हैं। भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इनमें तीन स्थानीय, सात नेपाल मूल के और तीन अन्य राज्य के हैं। गौरीकुंड में देर रात से जारी बारिश आफत बनकर बरसी है। यहां बचाव टीमों को देर रात बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है। पहले इस हादसे में 8 से 10 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब 19 लोगों के लापता होने की सूचना है। घटना को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, ऊखीमठ पुलिस और तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। राज्य समीक्षा टीम Landslide in Gaurikund खबर पर लगातार बनी हुई है।