उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand three railway station to renovate under amrit bharat station scheme

82 करोड़ की लागत से हाईटेक होंगे उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

Uttarakhand three railway station renovation अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Uttarakhand three railway station renovation: uttarakhand three railway station to renovate under amrit bharat station scheme
Image: uttarakhand three railway station to renovate under amrit bharat station scheme (Source: Social Media)

देहरादून: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को चमकाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की दिशा में काम शुरू हो चुका है।

Uttarakhand 3 railway station to renovate

इसके तहत स्टेशन को पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देश के 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस योजना में उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों का चयन हुआ है। योजना के तहत प्रदेश के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन को संवारा जाएगा। तीनों रेलवे स्टेशनों के लिए 83 करोड़ छह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। हर्रावाला रेलवे स्टेशन के लिए 30.7 करोड़, रुड़की रेलवे स्टेशन के लिए 29.1 करोड़ और लालकुआं के लिए 23.8 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस दिन तीनों रेलवे स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

कार्यक्रम के संयोजक व पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी ने बताया कि तीनों रेलवे स्टेशनों पर उपस्थित लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। तीनों रेलवे स्टेशनों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक व सांसद उपस्थित रहेंगे। लालकुआं स्टेशन पर नैनीताल-ऊधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट व लालकुआं के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहेंगे। इसी तरह हर्रावाला रेलवे स्टेशन में हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मौजूदगी दर्ज कराएंगे। जबकि रुड़की स्टेशन पर विधायक प्रदीप बत्रा उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के इन तीन रेलवे स्टेशन के साथ ही देश के 500 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना (Uttarakhand three railway station renovation) के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री एक ही स्थल से सभी स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।