उत्तराखंड कोटद्वारCar accident on Kotdwar Gumkhal Devdali road 4 dead

गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, पूर्व ग्राम प्रधान समेत 4 लोगों की मौत

कोटद्वार: गूमखाल-देवडाली मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

kotdwar car accident 4 death: Car accident on Kotdwar Gumkhal Devdali road 4 dead
Image: Car accident on Kotdwar Gumkhal Devdali road 4 dead (Source: Social Media)

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर बीते मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया।

kotdwar car accident 4 death

यूँ तो तेज स्पीड हादसों का मुख्य कारण बनती है मगर इन दिनों तो पहाड़ों पर ड्राइविंग वैसे भी अति संवेदनशील बन जाती है। जगह जगह खराब सड़कें, भूस्खलन, फिसलन। इन सबकी वजह से पहाड़ों पर।लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन सबके कारण अक्सर वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। अब यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जयहरीखाल के ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी घटनास्थल के पास सड़क तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे जो गुमखाल से अपने गांव देवडाली के लिए जा रहे थे। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार में देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई सवार थे। हादसे के बाद चारों मृतकों के घर कोहराम मच गया है.