उत्तराखंड अल्मोड़ाAlmora Yogada Ashram Mahavatar Gufa Rajinikanth Favorite Place

उत्तराखंड की महावतार गुफा, यहां मेगास्टार रजनीकांत को मिला अद्भुत सुकून, खुद बताई ये बात

अभिनेता रजनीकांत ने महाअवतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान, साउथ के भगवान असली भगवान की कर रहे आराधना

Mahavatar Gufa Rajinikanth : Almora Yogada Ashram Mahavatar Gufa Rajinikanth Favorite Place
Image: Almora Yogada Ashram Mahavatar Gufa Rajinikanth Favorite Place (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: इन दिनों साऊथ के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत उत्तराखंड में भगवान के करीब हैं।

Mahavatar Gufa Rajinikanth Favorite Place

अध्यात्म की तलाश में आए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अब द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम पहुंचे जहां अभिनेता रजनीकांत ने पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया।बुधवार की प्रात: योगदा आश्रम में भी करीब एक घंटे ध्यान लगाने के बाद वह पंतनगर को रवाना हो गए। बता दें कि फिल्म स्टार रजनीकांत ने 17 साल पूर्व तमिल भाषा में बाबा नामक फिल्म बनाई जो लोकप्रियता हासिल नहीं कर सकी। इसके बाद वह योगदा आश्रम पहुंचे और बाबा की गुफा में ध्यान लगाया। बाबा के आशीर्वाद से उनकी फिल्म खासी लोकप्रिय हुई। इसके बाद उनकी कई फिल्मों को अपार सफलता मिली। तब से वह फिल्म रिलीज होने से पहले योगदा आश्रम जरूर पहुंचते हैं। दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा के दौरान योगदा आश्रम में रजनीकांत ने आश्रम के संन्यासियों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह बीते मंगलवार को महावतार बाबा की गुफा के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचकर उन्होंने आधे घंटे से अधिक समय तक गुफा में ध्यान लगाया। वहां से रवाना होकर रास्ते में वह अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात कर उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।