उत्तराखंड टिहरी गढ़वालRishikesh karnprayag rail project cracks in many houses of khagaria village

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से खगरिया गांव पर खतरा, कई मकानों में पड़ी दरारें

Rishikesh karnprayag rail project ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सुरंग खुदाई के चलते गूलर के खगरिया गांव में आई बड़ी बड़ी दरारें

Rishikesh Karnprayag Rail line Cracks: Rishikesh karnprayag rail project cracks in many houses of khagaria village
Image: Rishikesh karnprayag rail project cracks in many houses of khagaria village (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना है मगर इसका खामियाजा अब स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Rishikesh karnprayag rail project cracks in khagaria village

जहां एक ओर सरकार इस रेल परियोजना की अच्छाइयां करती नहीं थक रही है तो वहीं इसके दुष्परिणाम भी आपके और हमारे सबके सामने दिख रहे हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे सुरंग खुदाई के चलते गूलर के खगरिया गांव में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिस वजह से ग्रामीण चिंता में हैं। अब वर्षा के बाद यह और भी बढ़ गई हैं। यहां अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों के घरों में इतनी दरारे आ गई हैं कि वह अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं और मजबूरन उनको टेंट लगा कर सोना पड़ रहा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बेवजह घर छोड़कर टेंट डाल कर सड़क पर सोने को मजबूर हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की वजह से इस गांव में दरारें क्यों आईं। दरअसल नरेंद्रनगर ब्लॉक में गूलर के खगरिया गांव के ठीक नीचे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना Rishikesh karnprayag rail project की सुरंग का निर्माण चल रहा है। सुरंग खुदाई के लिए किए जा रहे विस्फोटों के कारण यहां कुछ समय पूर्व गांव में खेतों तथा घरों के आंगनों में लंबी दरारें आ गई थी। लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे। हाल के दिनों में हुई भारी वर्षा के कारण यहां घरों और खेत-आंगन की दरारें ओर बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। अब मजबूरन गांव वालों को अपने घरों से बाहर भाग कर सड़क पर टेंट डालकर सोना पड़ा। वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही के आदेश दिए हैं।