उत्तराखंड चमोलीBridge broken due to disaster in Chamoli district

गढ़वाल: सड़कें रास्ते पुल तबाह, जान हथेली पर रख गर्भवती महिला को ऐसे पहुंचाया अस्पताल

चमोली में आपदा से सड़कें, रास्ते, पुल तबाह, लोगों ने जान जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया

pregnant woman video chamoli: Bridge broken due to disaster in Chamoli district
Image: Bridge broken due to disaster in Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: भारी बारिश से उत्तराखंड के मैदान से लेकर पहाड़ तक हर ओर सिर्फ तबाही के ही मंजर देखने को मिल रहे है।

Bridge broken due to disaster in Chamoli district

मैदान जहाँ बाढ़ जैसे हालातो से जूझ रहा है वहीं पहाड़ मे अतिवृस्टि और आपदा से हालात भयावह बने हुए हैं सड़के टूटी हुयी हैँ पहाड़ दरक रहे हैँ मोटरपुल् से लेकर पुलिया इस भयावह आपदा की चपेट मे बह गये हैँ और लोग डर के साये मे जी रहे हैँ ऐसे मे आमजन का जीवन कितना दुष्कर हो चला है इस वायरल वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैँ। ये वीडियो देवाल वाण मोटरमार्ग पर बुरुकोट का बताया जा रहा है। कुलिंग और वाण के बीच इस जगह पर 13 अगस्त की ब्रह्मताल से ऊपरी क्षेत्र मे कहीं बादल फटने से नाले मे तेज बहाव आने से सडक 100 मीटर से अधिक वाश आउट हो गयी। प्रशासन की मुस्तैदी और उपजिलाधिकारी थराली रविन्द्र जुवाठा के नेतृत्व मे जिला आपदा रेस्क्यू फोर्स ने कड़ी मशक्क्त के बाद यहाँ पर लोहे के पोल डालकर आवाजाही योग्य बनाया ताकि वाण जैसे अन्य गाँवों मे खाद्यान का संकट न उभर सके। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैँ कि पहाड़ मे आपदा के बाद किस तरह जन सामान्य को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है कैसे ग्रामीण वाण गांव की एक गर्भवती महिला को जान जोखिम मे डालकर लोहे के इन खम्भो पर कंधे मे बिठाकर रास्ता पार करा रहे हैं ताकि गर्भवती महिला को समय रहते अस्पताल पहुँचाया जा सके। वहीं वाण के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट और लाटू धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने जान जोखिम मे डालकर जैसे तैसे महिला को अस्पताल तक पहुँचाया और ये वीडियो सोशल मीडिया तक ट्रेंड करने लगा कि पहाड़ मे आपदा के बाद किस तरह के हालात बने हुए हैं और कैसे लोग जान जोखिम मे डालकर आवाजाही को मजबूर है

सब्सक्राइब करें: