उत्तराखंड चमोलीMen applied for Uttarakhand Women Home Guard Recruitment

उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम देखो, महिला होमगार्ड भर्ती में पुरुषों ने किया आवेदन

महिला अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती के लिए पुरुषों ने भी आवेदन कर दिए। पुरुषों द्वारा किए गए आवेदनों को विभाग ने निरस्त कर दिया है।

Uttarakhand Women Home Guard bharti: Men applied for Uttarakhand Women Home Guard Recruitment
Image: Men applied for Uttarakhand Women Home Guard Recruitment (Source: Social Media)

चमोली: प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ये है कि महिलाओं के लिए निकली भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। चमोली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। t

Men applied for Uttarakhand Women Home Guard Recruitment

यहां जिले में महिला होमगार्ड्स की भर्ती होनी है। भर्ती की प्रक्रिया जारी है, लेकिन महिला अभ्यर्थियों के लिए निकली इस भर्ती के लिए पुरुषों ने भी आवेदन कर दिए। पुरुषों द्वारा किए गए आवेदनों को विभाग ने निरस्त कर दिया है। भर्ती के लिए एक सितंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू की जाएगी। बता दें कि चमोली जिले में महिला होमगार्ड्स की एक प्लाटून सृजित की गई है। कुछ दिन पहले होमगार्ड्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। चमोली में होने वाली भर्ती के लिए जिला कमांडेंट एसके साहू बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चमोली जिले में होमगार्ड्स बनने के लिए 2740 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

महिलाओं की भर्ती में 15 पुरुषों ने भी आवेदन किए थे, जिनकों निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा कम आयु, दूसरे प्रदेश का निवासी होने व प्रमाणपत्रों में कमी वाले आवेदन भी निरस्त किए गए हैं। आवेदन में तमाम तरह की कमियों के चलते कुल 61 आवेदन निरस्त किए गए हैं। जिसके बाद 2679 अभ्यर्थी रह गए हैं। एक से 9 सितंबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा खेल मैदान गोपेश्वर में शुरू की जाएगी। अगर भर्ती के दिन बारिश हुई तो भर्ती के लिए अलग से डेट घोषित की जाएगी। महिला होमगार्ड्स की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर व ऊधमसिंहनगर जिले में भर्ती प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी। चयन प्रक्रिया शारीरिक फिटनेस के साथ शुरू होगी। जिसमें दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो स्पर्धा आयोजित की जाएगी।