ऋषिकेश: बीते दिन अंकिता मर्डर केस की सुनवाई के दौरान आरोपी पुलकित आर्या की तबीयत बिगड़ गई।
ankita bhandari murder case update
बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने उल्टियां होने और चक्कर आने की शिकायत की। इस पर अदालत ने उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भिजवाया। यह कोटद्वार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में हुआ। सुनवाई के दौरान पुलिस की फॉरेंसिक मोबाइल यूनिट की प्रभारी एसआई संध्या नेगी और पशुलोक बैराज के फाॅरेस्ट चेक पोस्ट में तैनात रहे वनकर्मी आशीष पुरोहित ने अपने बयान दर्ज कराए। दोनों ने एसआईटी के समक्ष पूर्व में दिए गए बयान दोहराए। एसआई ने बताया कि उसने अंकिता के कमरे और सामान का निरीक्षण किया, लेकिन मौके पर किसी तरह के फिंगर प्रिंट नहीं मिले। उधर, दूसरे गवाह वन कर्मी ने घटना के दिन स्कूटी चला रहे पुलकित आर्य की पहचान की। उन्होंने बताया कि स्कूटी के पीछे अंकिता बैठी हुई थी। स्कूटी के पीछे मोटरसाइकिल पर दो युवक भी सवार थे। बता दें कि पहली गवाह महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी ने बताया कि 23 सितंबर को वह फॉरेंसिक टीम के साथ वनंतरा रिजार्ट पहुंचीं थीं। वहां अंकिता भंडारी के कमरे की गहनता से जांच की गई। कमरे में एक बैग पड़ा था, जिसमें मृतका के कपड़े थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरे से चांस फिंगर प्रिंट लेने का प्रयास किया, लेकिन कमरे में कोई चांस फिंगर प्रिंट नहीं मिला। दूसरे गवाह ने बताया कि वह वन विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में पशुलोक बैराज चेक पोस्ट पर तैनात हैं। 18 सिंतबर 2022 को वह सुबह 7:45 बजे से रात के 10:45 बजे तक ड्यूटी पर थे। उस दिन रात करीब 9 बजे एक स्कूटी रोकी थी। स्कूटी पर एक व्यक्ति के पीछे एक लड़की बैठी थी। पूछताछ के दौरान उन्होंने कौड़िया गांव जाने की बात बताई। इस पर उन्हें जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके पीछे-पीछे ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए थे। उन्होंने भी स्कूटी सवार वालों के साथ ही जाने की बात बताई। वनकर्मी ने इस दौरान अदालत में मौजूद रहे पुलकित आर्य की पहचान की। बताया कि घटना के दिन वह स्कूटी चला रहा था और उसके पीछे लड़की बैठी हुई थी। वहीं बीते शुक्रवार को गवाही के दौरान अदालत में तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता हाजिर रहे। अंकिता हत्याकांड की सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसने उल्टियां होने और चक्कर आने की शिकायत की। इस पर अदालत ने उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भिजवाया।