उत्तराखंड रामनगरRamnagar Profecer richa punetha missing

उत्तराखंड: घर से कॉलेज के लिए निकली महिला प्रोफेसर लापता, काशीपुर में मिली आखिरी लोकेशन

दो सितंबर को प्रोफेसर ऋचा पुनेठा घर से कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकिन कॉलेज पहुंची नहीं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।

Richa punetha missing : Ramnagar Profecer richa punetha missing
Image: Ramnagar Profecer richa punetha missing (Source: Social Media)

रामनगर: नैनीताल का रामनगर शहर...यहां एक पीजी कॉलेज में पढ़ाने वाली महिला प्रोफेसर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

Ramnagar Profecer richa punetha missing

महिला प्रोफेसर अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज पहुंची नहीं। बाद में कॉलेज प्रबंधन ने महिला प्रोफेसर के परिजनों को सूचना दी। बेटी के अचानक लापता होने के बाद परिजन भी परेशान हैं। पुलिस ने प्रोफेसर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महिला प्रोफेसर की तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर ऋचा पुनेठा रामनगर में डिग्री कॉलेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं। वह अविवाहित हैं और रामनगर में किराये के घर में रहती हैं।

ये भी पढ़ें:

ऋचा पुनेठा मूलरूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। दो सितंबर को ऋचा ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन कालेज नहीं पहुंची। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी। परिजनों ने ऋचा को कॉल किया तो कॉल भी नहीं लगी। बेटी के लापता होने के बाद परेशान पिता नीलांबर पुनेठा कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। कॉलेज के प्राचार्य एमसी पांडे ने बताया कि ऋचा पुनेठा की बीते शनिवार को सुबह आठ बजे से दस बजे तक की पाली में परीक्षा ड्यूटी थी। जब वह ड्यूटी के लिए कॉलेज नहीं पहुंची तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन कॉल नहीं लगा। बताया जा रहा कि वह सुबह साढ़े आठ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थीं। उनकी आखिरी लोकेशन काशीपुर में मिली है। पुलिस की टीम महिला प्रोफेसर की तलाश में जुटी है। उधर, बेटी के लापता होने से परिवार के लोग परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।