उत्तरकाशी: देर रात उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया।
Uttarkashi Yamunotri Valley earthquake 11 September
जिले के पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। इससे गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे। लोग तुरंत ही घर छोड़कर बाहर भागे। यह भूकंप रात को 3.49 मिनट पर उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी में आया। जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील जोन में रखा गया है। यहां कभी भी विनाशकारी भूकंप आ सकता है।