उत्तराखंड देहरादूनArmy officer killed girl in Dehradun

देहरादून में आर्मी अफसर की घिनौनी करतूत, बार डांसर की हत्या कर जंगल में फेंक दी लाश

मरने वाली युवती बार डांसर थी। वो और आर्मी ऑफिसर रिलेशन में थे। बाद में युवती आर्मी ऑफिसर पर शादी का दबाव बनाने लगी।

Dehradun Army Officer Murder: Army officer killed girl in Dehradun
Image: Army officer killed girl in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून पुलिस ने रायपुर में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

Army officer killed girl in Dehradun

इस मामले में पुलिस ने एक आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। मरने वाली युवती बार डांसर थी। वो और आर्मी ऑफिसर रिलेशन में थे। बाद में युवती आर्मी ऑफिसर पर शादी का दबाव बनाने लगी। तब आरोपी ने छुटकारा पाने के लिए युवती की हत्या कर दी। इस मामले में दून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती नेपाल के काठमांडू की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में नौकरी करती थी। बताया जा रहा है कि यहीं पर उसकी मुलाकात एक लेफ्टिनेंट कर्नल से हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आर्मी ऑफिसर ने युवती को शादी का झांसा भी दिया। बाद में युवती ने ऑफिसर से शादी को कहा तो वो मुकर गया, लेकिन लड़की अड़ी रही। बाद में लेफ्टिनेंट कर्नल का ट्रांसफर सिलीगुड़ी से देहरादून हो गया। तब युवती आरोपी अधिकारी को ढूंढते हुए देहरादून पहुंच गई। आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल युवती से किसी भी तरह पीछा छुड़ाना चाहता था। युवती दून पहुंची तो आरोपी उसे घुमाने के बहाने से थानों रोड पर ले गया। वहां उसने युवती की हत्या कर दी और लाश को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। आरोपी अधिकारी यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है। पहले वो सिलीगुड़ी में तैनात था, यहीं पर उसकी मुलाकात युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। वर्तमान में आरोपी आर्मी ऑफिसर क्लेमेंटाउन में तैनात है।