उत्तराखंड देहरादूनDehradun Ghaziabad Ludhiana Flight All Detail

देहरादून से गाजियाबाद-लुधियाना जाने वाले ध्यान दें, जान लीजिए फ्लािट का शेड्यूल और किराया

देहरादून से गाजियाबाद और लुधियाना के लिए हवाई सेवाएं शुरू की गई हैं। अब लोग घंटों का सफर मिनटों में तय कर सकेंगे।

Dehradun Ghaziabad Ludhiana Flight: Dehradun Ghaziabad Ludhiana Flight All Detail
Image: Dehradun Ghaziabad Ludhiana Flight All Detail (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड हवाई सेवाओं के जरिए देश के प्रमुख शहरों से जुड़ गया है।

Dehradun Ghaziabad Ludhiana Flight

देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के तमाम बड़े शहरों के लिए नियमित उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब देहरादून से गाजियाबाद और लुधियाना के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। यह हवाई सेवा विमानन कंपनी फ्लाईबिग द्वारा संचालित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 19 सीटर एयरक्राफ्ट हफ्ते में 5 दिन लुधियाना और हिंडन के लिए हवाई सेवा देगा। विमानन कंपनी फ्लाईबिग की हवाई सेवाएं बुधवार से रविवार तक संचालित की जाएंगी। यहां आपको हवाई यात्रा के किराये के बारे में भी बताते हैं। देहरादून से गाजियाबाद जाने के लिए यात्री को किराये के तौर पर 3181 रुपये का टिकट लेना होगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जबकि गाजियाबाद से लुधियाना जाने के लिए 2098 रुपये देने होंगे। देहरादून हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि फ्लाईबिग का 19 सीटर विमान देहरादून से सुबह 8.10 बजे उड़ान भरकर 9.05 बजे हिंडन (गाजियाबाद) पहुंचेगा। उसके बाद लुधियाना के लिए उड़ान भरकर वापस हिंडन पहुंचेगा। विमान हिंडन से 12.55 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.50 बजे देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश के रूप में मशहूर है। यहां हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यात्री कम समय में एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय कर सकेंगे। जिससे लोगों का समय और धन, दोनों बचेगा। उत्तराखंड में फ्लाइट की संख्या बढ़ने से लोगों को काफी सहूलियत मिली है। जल्द ही देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच भी हवाई सेवा शुरू होने वाली है।