उत्तराखंड हरिद्वारhusband affair with sister in law in haridwar

उत्तराखंड: ‘मेरे पति के अपनी भाभी के साथ हैं अवैध संबंध’, पढ़िए एक महिला की दास्तान

पीड़ित का कहना है कि उसके पति के भाभी के साथ अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं।

Haridwar husband-sister-in-law affair: husband affair with sister in law in haridwar
Image: husband affair with sister in law in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार का लक्सर क्षेत्र....यहां एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसके पति के भाभी के साथ अवैध संबंध हैं।

husband affair with sister in law in haridwar

विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं। विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। अब पीड़ित ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला मुबारकपुर अलीपुर गांव का है। जहां मारपीट की शिकार विवाहिता को उसके परिजन लक्सर कोतवाली लेकर पहुंचे। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

विवाहिता के पिता ने बताया कि 3 साल पहले दिसंबर के महीने में उन्होंने धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की थी। बेटी का विवाह मुबारकपुर अलीपुर गांव निवासी एक युवक के साथ हुआ था। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले लालची निकले। शादी के बाद वो विवाहिता पर और दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है। तीन दिन पहले पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी के साथ खूब मारपीट की। जिसके बाद परिजन लक्सर कोतवाली पहुंचे और विवाहिता को अपने साथ ले आए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके पति के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर उसे पीटा जाता है। बहरहाल पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। मामले की जांच की जा रही है