देहरादून: प्रदेश में 19 सितंबर तक भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
Uttarakhand Weather Report 18 September
अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह मुश्किलें बढ़ाता रहेगा। आज भी उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें राजधानी देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिले शामिल हैं। बात करें बारिश के आंकड़ों की तो सितंबर माह में अब तक 115.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से दस फीसदी कम है।
ये भी पढ़ें:
बीते तीन-चार दिन से प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। आज कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें। पिछले दो दिन से मौसम के बदले मिजाज के कारण क्षेत्र में 6 संपर्क मार्ग बंद हैं। लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई की ओर से बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। बारिश के चलते प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जलभराव की समस्या होने लगी है, जिससे आमजन परेशान हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज भी बारिश का क्रम बना रहेगा। अधिकांश क्षेत्रों में तेज वर्षा की संभावना है।