उत्तराखंड चमोलीBoy becomes thief to play Dream 11 in Chamoli district

गढ़वाल: ड्रीम इलेवन खेलने के लिए चोर बन गया युवक, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

चमोली: ड्रीम इलेवन की इस कदर लत लगी कि युवक ने कर डाली फोन की चोरी, पहुंचा सलाखों के पीछे, पढ़िए पूरी खबर

Chamoli Dream 11 theft: Boy becomes thief to play Dream 11 in Chamoli district
Image: Boy becomes thief to play Dream 11 in Chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: ड्रीम इलेवन ने जहां एक ओर कई ज़िन्दगियों को सवार दिया है तो वहीं कई ज़िन्दगियों को उसने बर्बाद भी कर दिया है।

Boy becomes thief to play Dream 11 in Chamoli

इसी ड्रीम 11 में पैसा लगाने की लत ने एक व्यक्ति को कंगाल बना दिया। व्यक्ति दिन रात ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसे लगाने लगा।केवल इतना ही नहीं, वह चोरी करने लगा और आखिर में उसकी यह लत उसे सलाखों के पीछे ले गई। दरअस्ल पैसे कम पड़े तो आरोपी एक महिला का मोबाइल छीनकर भाग गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह दो साल से ड्रीम इलेवन में रुपये लगा रहा है। अब तक वह इसमें करीब दो लाख रुपये लगा चुका है। जिस होटल में वह नौकरी करता है वहां से कुछ दिन पहले मिली सैलरी को भी वह ड्रीम इलेवन में लगा चुका है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उसके पास पैसे नहीं थे तो वह मोबाइल छीनकर भाग गया। इसे बेचकर वह ड्रीम इलेवन में पैसा लगाना चाहता था। बता दें कि उसे ड्रीम 11 की आदत पड़ गई थी। वह लगातार गेम खेलता था और सारा पैसा उसमें लगा चुका था। पैसे खत्म होने के चलते उसने मोबाइल चोरी कर लिया, जिसे बेचकर वह ड्रीम इलेवन में पैसा लगाना चाहता था। शनिवार को नगर के नृसिंह मंदिर मार्ग पर सतेश्वरी देवी के हाथ से एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग गया था। महिला के पति ने इस संबंध में रविवार को पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए पूछताछ शुरू की और रविवार को आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हो गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।