उत्तराखंड देहरादूनTwo students from Haryana cheating in Dehradun

देहरादून: परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहे थे हरियाणा के दो छात्र, दर्ज हुआ मुकदमा

हरियाणा से देहरादून एक्ज़ाम देने आए दो युवकों को ब्लूटूथ के ज़रिए चीटिंग करते पकड़ा, मुकदमा दर्ज

Dehradun Haryana Student Cheating: Two students from Haryana cheating in Dehradun
Image: Two students from Haryana cheating in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: सरकारी नौकरी में प्रवेश पाने के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी दिन रात एक करके मेहनत करते हैं, मगर इन सब के बीच कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होते हैं जो कि बिना कुछ मेहनत कर, नकल में ज़रिए पास होने की इच्छा रखते हैं।

Two students from Haryana cheating in Dehradun

देहरादून में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां हरियाणा से आए दो स्टूडेंट्स ने शॉर्टकट मारने के चक्कर में बड़ा दांव चल दिया। सरकारी परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों ने चीटिंग के ज़रिए पास होने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया। दोनों रँगे हाथों पकड़े गए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों परीक्षार्थी भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित एमटीएस की परीक्षा देने पहुंचे थे। दरअसल भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा के दौरान चेकिंग टीम ने दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा।

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें बीते रविवार को राजा राममोहन राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा आयोजित कराई जा रही MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पद की परीक्षा का आयोजन हुआ और इस दौरान मोहित मौर्य निवासी जींद हरियाणा और नवराज निवासी जींद हरियाणा ने ब्लूटूथ के ज़रिए चीटिंग का प्लान बना लिया।भारतीय वन्यजीव संस्थान की चेकिंग टीम द्वारा दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा। परीक्षा प्रबंधन ने दोनों परीक्षार्थियों मोहित मौर्य निवासी जींद हरियाणा और नवराज निवासी जींद हरियाणा को कोतवाली पटेल नगर पुलिस के सुपुर्द किया। दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में नकल विरोधी कानून के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।