उत्तराखंड देहरादूनDehradun spa center massage parlor girl racket busted

देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म का गंदा धंधा

डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले।

Dehradun Spa Center Girl: Dehradun spa center massage parlor girl racket busted
Image: Dehradun spa center massage parlor girl racket busted (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में एक बार फिर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

Dehradun spa center girl racket busted

देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देहरादून के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल AHTU टीम को उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए। उक्त आदेशों के क्रम में दिनाँक AHTU देहरादून की टीम द्वारा चकराता रोड़ स्थित स्पा सेंटरो की आकास्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम को बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले। साथ ही तीन अन्य महिलाये भी उक्त स्पा सेंटर में मौजूद मिली, स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक चीज़े प्राप्त हुई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार के तहत गिरफ्तार किया। इसके अलावा तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ में पता चला कि उक्त स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है। इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर इरम को रखा गया था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी। ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1000 रुपया लेते थे, इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था। ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2000 से 4000 रुपये तक लिए जाते थे। उक्त सारा लेन देन का काम मैनेजर इरम द्वारा देखा जाता था।