उत्तराखंड देहरादूनRamsharan Nautiyal accused his own party leaders

उत्तराखंड: सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

जुबिन नौटियाल के पिता के आरोपों से कांग्रेस को मिला बल, विधायक मुन्ना सिंह के ख़िलाफ़ खोल दिया मोर्चा

Jubin Nautiyal father: Ramsharan Nautiyal accused his own party leaders
Image: Ramsharan Nautiyal accused his own party leaders (Source: Social Media)

देहरादून: जुबिन नौटियाल के पिता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने हाल ही में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए।

Ramsharan Nautiyal accused his own party leaders

जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी एक जुटता के लिए जानी जाती है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के अपने ही नेता का उसी की पार्टी के खिलाफ बोला थोड़ा अचंभित कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि चकराता व कालसी ब्लाक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। भाजपा नेता नौटियाल ने आरोप लगाया कि जौनसार-बावर में लकड़ी की तस्करी में यहां के नेता व उनके लोग शामिल हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर बड़े-बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा भी भ्रष्टाचार में मिली हुई है और लगातार जनता को बेवकूफ बना रही है।

ये भी पढ़ें:

इसी का फायदा विपक्ष ने उठाया है और जमकर इस बात के माध्यम से सिंपेथी ले रही है। बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल द्वारा मुन्ना सिंह के ख़िलाफ़ दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने भी मौके पर चौका मार लिया है और आज विधायक मुन्ना सिंह के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। विधायक पर वित्तीय अनियमिताएं और विभिन्न विभागों में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया है। साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के अपने ही नेता उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं। यह शर्मनाक है कि अब भी कोई जांच नहीं हो रही है। भाजपा नेता के इस गंभीर आरोप से कांग्रेस को थोड़ी शक्ति ज़रूर मिल गई है। कांग्रेस भी इसका पूरा फायदा उठा रही है और जमकर भाजपा पर निशाना साध रही है।