उत्तराखंड पिथौरागढ़9 people buried under rock debris in Pithoragarh

अभी अभी: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, चलती बोलेरो पर गिरी चट्टान, 9 लोगों की मौत की सूचना

इस दुर्घटना में 9 लोगों के दबे होने की सूचना सामने आ रही है। पुलिस एसएसबी सेना की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

Pithoragarh Bolero rock: 9 people buried under rock debris in Pithoragarh
Image: 9 people buried under rock debris in Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: इस वक्त पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है।

9 people buried under debris in Pithoragarh

यहां धारचूला गूंजी रोड पर थक्ती झरने के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई। इस मलबे की चपेट में एक बोलेरो वाहन आ गया। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। पुलिस एसएसबी सेना की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। जहां दुर्घटना हुई है, वो जगह उच्च हिमालयी क्षेत्र में कैलाश यात्रा मार्ग पर मालपा और पेलसिती झरने के बीच स्थित है। दुर्घटना स्थल में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता। बताया जा रहा है कि दोपहर डेढ़ बजे करीब बोलेरो वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला की तरफ जा रहा था। ये मार्ग बेहद खतरनाक है और यहां करीब 50 जगहें ऐसी हैं, जहां से सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम नहीं।