हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं रहे।
Haldwani bike accident one death
लगातार हो रहे हादसों से हर दिन कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है। इस बीच हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दूसरे युवक की हालत बेहद गंभीर है। घटना मोतीनगर के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जा रहा है कि भूपेन्द्र सिंह कोरंगा हल्द्वानी से लालकुआं की तरफ जा रहा था। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
भूपेन्द्र संजय नगर 2, बिंदुखत्ता लालकुआं कोतवाली का रहने वाला था। उसके साथ बैठा कमल धारियाल राजीव नगर हल्द्वानी का रहने वाला था। बाइक से घर आते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल दोनों युवकों को 108 की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में भूपेंद्र सिंह कोरंगा की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि मृतक अपने परिवार का इकलौता था. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.