उत्तराखंड पिथौरागढ़Earthquake in Pithoragarh Uttarakhand

उत्तराखंड के इस जिले में भूकंप से डोली धरती, दहशत के मारे घरों से बाहर निकले लोग

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Pithoragarh Earthquake 12 October: Earthquake in Pithoragarh Uttarakhand
Image: Earthquake in Pithoragarh Uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह पिथौरागढ़ जिले में धरती डोल गई।

Earthquake in Pithoragarh 16 October

भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही घबराए हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे। अचानक ही धरती कांपने लगी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर बताया जा रहा है। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

हल्के झटकों से प्रदेश में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वैज्ञानिक इसे बड़े भूकंप के आने की चेतावनी बता रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप के झटके कांगड़ा (हिमाचल) और बिहार-नेपाल के सिस्मिक गैप में आए। वैज्ञानिकों की मानें तो इस संपूर्ण क्षेत्र में भूगर्भ में तनाव की स्थिति निरंतर बनी हुई है। ऐसे में इस सिस्मिक गैप में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि बड़े भूकंप के आने का समय नहीं बताया जा सकता, लेकिन इससे निपटने की तैयारी जरूर की जा सकती है। उत्तराखंड में नुकसान से बचने के लिए भूकंपरोधी तकनीक पर आधारित निर्माण नियम का अनिवार्य रूप से पालन करने की जरूरत है।