चमोली: ये खबर इंसानी रिश्तों को शर्मसार करती है और दूसरी तरफ खाकी में इंसानियन का फर्ज निभा रहे जवानों की कहानी भी बयां करती है।
Chamoli police did Funeral of elderly woman
जी हां ये खबर चमोली जिले से है। चमोली के गोपेश्वर में चाय पत्ती बेचकर अपना गुजर-बसर करने वाली 75 वर्षीय श्रीमती पुष्पा देवी जी की शनिवार को मृत्यु हो गयी थी। हैरानी की बात ये है कि किसी परिजन व रिश्तेदार द्वारा दावा नहीं किया गया। जब अंतिम संस्कार के लिए कोई परिजन नहीं आए तो पुलिस के जवानों ने बेटों का फर्ज अदा किया। मंगलवार को थाना गोपेश्वर के जवानों ने शव को कंधा व मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। चमोली पुलिस को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद