उत्तराखंड देहरादूनInvestment MoU worth Rs 3550 crore between Uttarakhand and UAE

उत्तराखंड में निवेश और रोजगार लाएंगे अरब के शेख, 3550 करोड़ के MoU पर साइन

Uttarakhand UAE MoU सीएम धामी की उपस्थिति में यूएई दौरे के दूसरे दिन 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MoU, मुख्यमंत्री ने किया ICAI द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग

Uttarakhand UAE MoU: Investment MoU worth Rs 3550 crore between Uttarakhand and UAE
Image: Investment MoU worth Rs 3550 crore between Uttarakhand and UAE (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 हेतु संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) दौरे के दूसरे दिन उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने आज अबू धाबी में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक की।

Uttarakhand UAE 3550 crore MoU

मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में विभिन्न समूहों के साथ राज्य सरकार की ओर से यूएई दौरे के दूसरे दिन 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योग घरानों को आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले समिट हेतु निमत्रण भी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

बुधवार को अबू धाबी में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए गए 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू में क्रमशः लूलू ग्रुप के साथ रियल एस्टेट सेक्टर हेतु 1000 करोड़, हायपर मार्केट के साथ हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में निवेश हेतु 500 करोड़ एवं फूड पार्क हेतु 250 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज मिडिल ईस्ट के साथ हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में 1500 करोड़ एवं रिजेन्ट ग्लोबल के साथ फार्मा सेक्टर में निवेश हेतु 300 करोड़ के एमओयू शामिल हैं। इससे पूर्व यूएई दौरे के पहले दिन दुबई सीएम धामी की उपस्थिति में 11925 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन (Uttarakhand UAE MoU) किए गए थे। कुल मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात में 15 हजार 475 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए।