उत्तराखंड देहरादूनBlessed Ayurveda Opening in Dehradun

अब देहरादून में आयुर्वेद से बनाएं स्वस्थ शरीर, यहां मिलेगा सभी बीमारियों का पक्का इलाज

इस अस्पताल में असाध्य से असाध्य रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाता है। अस्पताल में पंचकर्म के साथ ऑपरेशन भी किया जाएगा।

Dehradun Ayurveda Hospital: Blessed Ayurveda Opening in Dehradun
Image: Blessed Ayurveda Opening in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तर भारत के स्पेशलिस्ट आयुर्वेदिक अस्पताल ब्लेस्ड आयुर्वेदा का उद्घाटन हुआ।

Blessed Ayurveda Opening in Dehradun

डॉ जितेंद्र पांडेय (BAMS, MS) और उनकी पत्नी डॉ दीप्ति पांडेय (MD)ने आयुर्वेद के क्षेत्र में गहन अध्ययन करने के बाद आयुर्वेद के लिए प्रसिद्ध महाराष्ट्र और केरल से विशेष प्रशिक्षण भी लिया है। इस अस्पताल में असाध्य से असाध्य रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाता है। अस्पताल में पंचकर्म के साथ ऑपरेशन भी किया जाएगा। राजधानी देहरादून के धर्मपुर चौक के पास खुले इस आयुर्वेदिक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में देश प्रदेश के आम लोगों के साथ अनेक समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

शहर के मेयर सुनील उनियाल गामा, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, यूकेएसएससी परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया, कपकोट के विधायक सुरेश गाड़िया, वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट, आरजे काव्य, पूर्व शिक्षा निदेशक कमला पंत एवम् वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवम्, घुघुती बासूती के लेखक हेम पंत शामिल रहे। हॉस्पिटल का उद्घाटन हंस फार्मेसी हरिद्वार के औषधिविद श्री बहादुर वैद्य जी ने किया। जिन्होंने आजन्म तपस्वी के रूप में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में उल्लेखनीय विशेषज्ञता हासिल की है। इस हॉस्पिटल के संचालक डॉ जितेंद्र पांडेय एवम् डॉ दीप्ति पांडेय ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत एवम् आभार व्यक्त किया। आगंतुकों ने देहरादून में इस प्रकार के विशेष उपकरणों वाले आयुर्वेदिक अस्पताल की काफी सराहना की।