उत्तराखंड चमोलीbus car collision on badrinath highway

उत्तराखंड में हाईवे पर कार और बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल

चमोली में नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक रोडवेज बस और अल्टो की जोरदार टक्कर हो गई।

Chamoli Bus Car Collision: bus car collision on badrinath highway
Image: bus car collision on badrinath highway (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया।

bus car collision on badrinath highway

यहां चमोली में नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक रोडवेज बस और अल्टो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-गोपेश्वर रोडवेज बस जैसे ही नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास पहुंची तो दूसरी दिशा से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार मां-बेटे यशोदा देवी और अतुल सती गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों का उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अब उनकी स्थिति सामान्य है। उन्हें हाथ और पांव में चोटें आई हैं।