उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में जगह जगह से रिश्वतखोरी की खबरें आना आम बात हो गई है।
Patwari arrested while taking bribe in Nanakmatta
अब उधम सिंह नगर को ही ले लीजिए। यहां विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। बताया गया है कि पटवारी ने भूमि विवाद से जुड़े आख्या रिपोर्ट के एवज में 8 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। इस बीच विजिलेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया।विजिलेंस की टीम को एक शिकायतकर्ता से नानकमत्ता के पटवारी त्रिलोचन सुयाल की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। विजिलेंस की टीम ने पटवारी त्रिलोचन सुयाल को नानकमत्ता के सुनखरी कला स्थित उनके उनके कार्यालय से 8,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया था कि उसने अपने खेत में धान की रोपाई की थी। जब धान पककर तैयार हुई और वो फसल काटने गया तो कुछ लोगों ने उसे काटने नहीं दिया। ऐसे में शिकायतकर्ता ने सितारगंज एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने भूमि पर विवाद होने की रिपोर्ट लगाई। आरोप है कि दोबारा से एसडीएम को प्रार्थना पत्र देने पर पटवारी ने अपनी रिपोर्ट लगाई। आख्या में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट लगाई और इसके एवज में 8 हजार रुपए की घूस मांग ली। इसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। आरोपी को दबोचने के लिए निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। इसी के तहत विजिलेंस की ट्रैप टीम ने पटवारी त्रिलोचन सुयाल को शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।