उत्तराखंड देहरादूनStudent Vani death in Dehradun boarding school

देहरादून में बोर्डिंग स्कूल के बाथरूम में छात्रा ने लगाई फांसी, मां के बारे में लिखी आपत्तिजनक बातें

छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में उसने अपनी मां के बारे में कई बातें लिखी हैं।

Dehradun Boarding School Girl Death: Student Vani death in Dehradun boarding school
Image: Student Vani death in Dehradun boarding school (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।

Student death in Dehradun boarding school

देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल में नौवीं की छात्रा ने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में उसने अपनी मां के बारे में कई बातें लिखी हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा ने मां के लिए कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मीडिया को बताया कि ये घटना सोमवार रात को हुई थी। मृतक छात्रा की पहचान वाणी के रूप में हुई है। वाणी की मां का नाम बबीता है, जो कि बिनसर पार्क, वैभव खंड, इंदिरापुरम गाजियाबाद में रहती हैं। बताया जा रहा है कि वाणी कई सालों से स्कूल परिसर में पढ़ाई कर रही थी। रात के समय वाणी अन्य छात्राओं से पहले अपने कमरे में आ गई थी। छात्राएं वापस लौटी तो देखा कि वाणी अपने कमरे में नहीं है। इसके बाद वाणी की तलाश शुरू हुई। कुछ छात्राओं ने देखा कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

छात्राओं ने हॉस्टल प्रबंधन को इस बात की सूचना दी। आनन फानन में हॉस्टल के कर्मचारी वहां आए और दरवाजा तोड़ दिया। मौके पर वीभत्स नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। बाथरूम में वाणी फंदे पर लटक रही थी। कर्मचारियों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने वाणी को मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वाणी के कमरे की तलाशी लेने पर कॉपी में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसने सुसाइड नोट में अपनी मां के संबंध में कुछ बातें लिखी हैं। कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनका खुलासा नहीं किया जा सकता है। पुलिस इसे पारिवारिक परिस्थितियों से तंग आकर की गई आत्महत्या मान रही है। बताया जा रहा है कि वाणी की मां अपने पति से अलग रहती हैं और छात्रा की मां प्राइवेट कंपनी में काम करती है।