उत्तराखंड देहरादूनearthquake in uttarakhand november 4

अभी अभी: उत्तराखंड में आया भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

आज उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप क झटटके महसूस किए गए हैं।

earthquake in uttarakhand: earthquake in uttarakhand november 4
Image: earthquake in uttarakhand november 4 (Source: Social Media)

देहरादून: भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। बार बार आते भूकंप उत्तराखंड के लिए नई चेतावनी साबित हो रहे हैं।

earthquake in uttarakhand

अब एक बार फिर एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके..ये भूकंप 5.9 के मेग्नीट्यूड का बताया जा रहा है। खबर ये भी है कि नेपाल में भूकंप का एपिसेंटर था। भूकंप करीब 4 स 5 सेकंड का रहा और धरती जोरों से हिली। इस बीच किसी जन हानि के नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिले भूकंप के जोन 4 और 5 में हैं। बार बार वैज्ञानिक उत्तराखंड को लेकर कई तरह की चेतावनियां दे चुके हैं।