उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarakhand Weather Update 4 November

आज उत्तराखंड के 4 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

आज जिन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं।

Uttarakhand Weather Update 4 November: Uttarakhand Weather Update 4 November
Image: Uttarakhand Weather Update 4 November (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने फिर करवट बदली है।

Uttarakhand Weather Update 4 November

शुक्रवार को दोपहर बाद यमुनोत्री धाम समेत आस-पास के इलाकों में बारिश हुई तो वहीं बदरीनाथ धाम में चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। इससे चारधाम जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों को राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। आज भी चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि छह नवंबर तक मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आज जिन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

राज्य में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है। अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है, उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। आज उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। यहां बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे पहाड़ी ही नहीं मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें। बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखें।