हरिद्वार: हरिद्वार का कलियर क्षेत्र...यहां एक युवक ने गला रेतकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। युवक को अपनी पत्नी पर शक था।
Shadab Murdered Sahiba in Haridwar
पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद वो कोतवाली पहुंचा और वहां सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध थे। इसलिए उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शादाब 25 साल का है, और कलियर के वार्ड नंबर एक में रहता है। तीन महीने पहले उसने ज्वालापुर निवासी 23 वर्षीय साहिबा से निकाह किया था। शादाब कलियर में ही मजदूरी करता था। रविवार की शाम करीब चार बजे वह पत्नी साहिबा को अपने साथ मेहवड़ के पास एक आम के बाग में ले गया। यहां पर उसने चुनरी से पत्नी का गला दबा दिया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
बाद में उसने एक कांच के टुकड़े से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को मारने के बाद वो रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली जा पहुंचा। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है। युवक की बात सुनकर एक बारगी पुलिसकर्मियों को विश्वास नहीं हुआ। बाद में युवक पुलिसकर्मियों को घटनास्थल तक ले गया। उसने बताया कि उसे पत्नी के किसी से अवैध संबंध होने का शक था। जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या की है। बाद में कलियर पुलिस ने मेहवड़ के पास आम के बाग से युवती का शव बरामद किया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चुनरी और कांच का टुकड़ा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस युवक के साथ-साथ उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।