उत्तराखंड उत्तरकाशीReason for behind landslide in Uttarkashi Silkyara Tunnel

Uttarakhand: ऑलवेदर रोड पर बन रही सबसे बड़ी सुरंग में क्यों हुआ भूस्खलन? जानिए वजह

चुनौती ये है कि Uttarkashi Silkyara Tunnel से जितना मलबा हटाया जा रहा है, उतना ही मलबा और बढ़ रहा है।

Uttarkashi Silkyara Tunnel: Reason for behind landslide in Uttarkashi Silkyara Tunnel
Image: Reason for behind landslide in Uttarkashi Silkyara Tunnel (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर बन रही सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद जारी है।

Reason for behind landslide in Silkyara Tunnel

उम्मीद जताई जा रही है कि सभी मजदूरों को आज निकाल लिया जाएगा, लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी बरकरार है कि सुरंग में भूस्खलन आखिर हुआ क्यों, इस सवाल का जवाब खोजने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के विशेषज्ञ युद्धस्तर पर जुट गए हैं। इस बीच ये बात भी पता चली है, कि भूस्खलन की वजह पहाड़ी पर रिचार्ज जोन का होना है। रिचार्ज जोन क्या है, ये भी बताते हैं। यह ऐसा जोन होता है, जहां पानी एकत्रित होता है और यह प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से संचालित होती है। ऐसे में इस तरह के जोन का उपचार किया जाना या तो असंभव हो सकता है या बेहद चुनौतीपूर्ण। चुनौती ये है कि यहां से जितना मलबा हटाया जा रहा है, उतना ही मलबा और बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें:

विभिन्न वैज्ञानिक और विशेषज्ञ सिल्क्यारा सुरंग में भूस्खलन वाले स्थल का जायजा ले चुके हैं। मलबा लगातार पहाड़ी से खिसक रहा है, ऐसे में विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई है कि पहाड़ी में पानी का रिचार्ज जोन हो सकता है। ये भी पता चला है कि ऐसे जोन का उपचार संभव नहीं है, अगर ऐसा करना पड़ा तो सुरंग के निर्माण को सुचारू रखने के लिए इसके डिजाइन में जरूरी बदलाव करने पड़ेंगे। पहाड़ी के रिचार्ज जोन की चट्टानें पानी के प्रभाव के कारण बुरी तरह गल चुकी हैं। यही कारण है कि इस क्षेत्र में पहाड़ी का भाग भूस्खलन के रूप में ढहने लगा है। बहरहाल रिचार्ज जोन को लेकर वैज्ञानिकों की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है, रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी, और ये तय किया जा सकेगा कि निर्माणाधीन सुरंग की सुरक्षा को लेकर किस तरह के कार्य किए जाने की जरूरत पड़ेगी।