उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarkashi Ashish Bhandari got 27th rank in UPSC IES exam

मोरी विकासखंड के आशीष भंडारी को बधाई, UPSC (IES) परीक्षा में पाई ऑल इंडिया 27वीं रैंक

सुधांशु भंडारी ने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27 वां स्थान प्राप्त किया।

Ashish Bhandari UPSC IES Exam: Uttarkashi Ashish Bhandari got 27th rank in UPSC IES exam
Image: Uttarkashi Ashish Bhandari got 27th rank in UPSC IES exam (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के होनहार हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। शिक्षा, खेल, तकनीकि, सेना, फिल्म..कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जहां उत्तराखंड का दबदबा न हो।

Ashish Bhandari got 27th rank in UPSC IES exam

इस बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जिले के मोरी विकास खंड के सुदूरवर्ती छोटे से गांव के सुधांशु भंडारी ने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27 वां स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। उनके उम्दा प्रदर्शन पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी उन्हें बधाई दी। सुधांशु भंडारी मोरी विकास खंड के नानाई गांव के रहने वाले हैं। कड़ी मेहनल और लगन के दम पर सुधांशु भंडारी ने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया लेवल पर 27 वां स्थान प्राप्त किया। आप भी सुधांशु को बधाई दीजिए।