उत्तराखंड हल्द्वानीUttarakhand police woman constable Geetanjali passes away

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल का कैंसर से निधन, परिवार में पसरा मातम

Constable Geetanjali Death महिला कांस्टेबल गीतांजलि कैंसर से पीड़ित थी। उनका चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार चल रहा था।

Haldwani Constable Geetanjali Death: Uttarakhand police woman constable Geetanjali passes away
Image: Uttarakhand police woman constable Geetanjali passes away (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पुलिस महकमे के लिए एक दुखद खबर हल्द्वानी से आई है।

Uttarakhand police constable Geetanjali passes away

यहां महिला कांस्टेबल का बीमारी के चलते निधन हो गया। महिला कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस परिवार में शोक की लहर है। महिला कांस्टेबल गीतांजलि कैंसर से पीड़ित थी। उनका चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ महिला कांस्टेबल का चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया। गीतांजलि का परिवार कमलुवागांजा, मुखानी में रहता है। 40 साल की गीतांजलि मुखानी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं। उनके पति हेड कांस्टेबल हैं। वे बाजपुर में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि गीतांजलि लंबे वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उनका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई से चल रहा था। बीमारी के चलते वह पांच सितंबर 2023 से अवकाश पर चल रही थीं। बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और देखते ही देखते गीतांजलि की सांसें रुक गईं। गीतांजलि के परिवार में एक बेटा और बेटी है। जो कक्षा 6 और 11 में पढ़ते हैं। इन दोनों मासूमों के सिर से अचानक ही मां का साया उठ गया। मां की मौत के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने गीतांजलि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। महिला कांस्टेबल की मौत (Constable Geetanjali Death) के बाद उत्तराखंड के पुलिस महकमे में शोक की लहर है।