रुद्रप्रयाग: क्रिकेट के साथ साथ जब से ड्रीम इलेवन का चस्का लोगों को चढ़ा है, तब से कई लोग ऐसे हैं जो करोड़पति बन चुके हैं।
Rudraprayag Sanjay Lal won Rs 1.5 crore in Dream 11
लेकिन सच ये भी है कि कई लोग इस लत के कारण बर्बाद भी हो चुके हैं। ऐसे में इससे संभलकर रहने की भी जरूरत है। आज जो खबर हम आपको बता रहे हैं, वो रुद्रप्रयाग जिले से है। यहां सुदूर बष्टी गांव के रहने वाले संजय लाल ने ड्रीम इलेवन पर डेढ़ करोड़ की धनराशि जीती है। इनमें से करीब 45 लाख टैक्स कटा है और बाकी धनराशि संजय के खाते में आ गई है।
ये भी पढ़ें:
संजय बेहद गरीब परिवार से है और बताते हैं कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने शहरों में 10-12 हजार की भी नौकरी की। परिवार का खर्च चलाना बेहद मुश्किल था। संजय को क्रिकेट का बड़ा शौक है। ऐसे में उन्होंने भी ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमाई। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच में उन्होंने टीम बनाई और टॉप स्कोर हासिल किया। इसी के साथ संजय ने डेढ़ करोड़ की धनराशि जीत ली। आज क्रिकेट का लगभग हर शौकीन ड्रीम इलेवन पर दांव लगा रहा है। लेकिन हम एक बार फिर से आपको बता दें कि इसकी लत आपके लिए हानिकारक भी हो सकती है। फिलहाल बष्टी गांव के संजय लाल को बधाई।