उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Investors Summit Adani Ambani Will Come

Uttarakhand Investors Summit: देहरादून आएंगे अंबानी-अडानी, सुरक्षा के लिए तैयार हैं अल्ट्रा लग्जरी कारें, जानिए इनकी खूबियां

उद्योगपतियों की श्रेष्ठता के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। Uttarakhand Investors Summit में श्रेणी के आधार पर ही इन्हें लग्जरी कारें मुहैया कराई जाएंगी।

Uttarakhand Investors Summit: Uttarakhand Investors Summit Adani Ambani Will Come
Image: Uttarakhand Investors Summit Adani Ambani Will Come (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है।

Adani Ambani will come to Uttarakhand Investors Summit

जिसमें देश के टॉप-50 उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे। 8 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तैयारी की है। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन में अडानी, अंबानी, बिड़ला समेत देश के टॉप-50 उद्योगपति हिस्सा लेंगे, जिनके लिए अल्ट्रालग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है। उद्योगपतियों की श्रेष्ठता के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। श्रेणी के आधार पर ही इन्हें लग्जरी कारें मुहैया कराई जाएंगी। डायमंड श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए मर्सडीज एस-क्लास, ऑडी ए-8 से लेकर बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज कारों का इंतजाम किया गया है। वहीं, प्लेटिनम-1 श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए मर्सडीज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज और ऑडी ए-6 गाड़ियां बुक की गई हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

तीसरी श्रेणी प्लेटिनम-2 में कारों का बेड़ा बड़ा होगा। टॉप लग्जरी कारों को मुहैया कराने का जिम्मा बार्मर एंड लॉरी कंपनी को सौंपा गया है। उद्योगपतियों का भव्य आतिथ्य किया जाएगा। देश के सर्वोच्च उद्योगपतियों को उनके कद के अनुरूप सुख-सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। डायमंड और प्लेटिनम-1 श्रेणी में 25-25 सुपर लग्जरी कारें शामिल होंगी। ये कारें एयरपोर्ट से उद्योगपतियों को रिसीव करेंगी और उनकी वापसी तक साथ रहेंगी। प्लेटिनम-2 श्रेणी के 200 उद्योगपतियों के लिए एक-एक लग्जरी कार रहेगी। इसमें इनोवा क्रिस्टा से लेकर फॉर्च्यूनर की टॉप मॉडल गाड़ियां शामिल हैं। निवेशकों को एस्कार्ट देने के लिए 200 वीआईपी कारों का काफिला रहेगा। इसमें अर्टिगा, स्विफ्ट डिजायर के नाम शामिल हैं। गोल्ड कैटेगरी में 1000 उद्योगपतियों को रखा गया है। इन्हें एयरपोर्ट से होटल और आयोजन स्थल तक ले जाने और छोड़ने के लिए 25 टेंपो ट्रैवलर व बसों का इंतजाम किया गया है। जिसमें हर सुविधा मौजूद होगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यहां आपको उद्योगपतियों को मुहैया कराई जाने वाली कारों की खूबियां भी बताते हैं। स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली मर्सिडीज एस-क्लास मॉडल कार की कीमत 1.84 करोड़ रुपये है। इसके सेफ्टी फीचर्स ही इसकी खासियत हैं। इसमें 10 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इसी तरह ऑडी ए-8 एल की कीमत 1.63 करोड़ रुपये है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में है। इसमें आठ एयरबैग्स (दो ऑप्शनल), 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट प्लस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज कार के टॉप मॉडल की कीमत 1.81 करोड़ रुपये है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें पावर सीट और एंबिएंट लाइटिंग, 12.3 इंच कर्व्ड डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर खास हैं। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने आ रहे किसी भी उद्योगपति को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। निवेशक सम्मेलन में आ रहे उद्योगपतियों के लिए लग्जरी कारों की व्यवस्था की गई है। Uttarakhand Investors Summit में कारों को उपलब्ध कराने का जिम्मा बार्मर एंड लॉरी कंपनी को दिया गया है।