उत्तराखंड देहरादूनDehradun traffic divert route plan for 8th and 9th December

Dehradun route plan: देहरादून में अगले दो दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, कहीं जाने से पहले पढ़ लीजिए रूट प्लान

Dehradun route plan किसी जरूरी काम से बाजार निकल रहे हैं, तो रूट प्लान देखकर ही निकलें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Dehradun route plan 8 December: Dehradun traffic divert route plan for 8th and 9th December
Image: Dehradun traffic divert route plan for 8th and 9th December (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है।

Dehradun route plan for 8th and 9th December

इसे देखते हुए शहरभर में रूट डायवर्ट रहेंगे। किसी जरूरी काम से बाजार निकल रहे हैं, तो रूट प्लान देखकर ही निकलें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए पहले रूट प्लान जान लेते हैं। विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह विकासनगर से देहरादून शहर की तरफ आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा। प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जाएगा। डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी। मीडिया, वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जाएगा। बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप होंगे। बसों को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा। ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों तक जाएंगे। Dehradun route plan पढ़कर ही कहीं निकलें।