उत्तराखंड पिथौरागढ़Wife planned to murder husband in Pithoragarh

Uttarakhand news: देवर का प्यार में पागल हुई पत्नी, अपने ही पति की हत्या का बनाया प्लान

पत्नी अवैध संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने की जुगत भिड़ा रही थी, लेकिन उसकी साजिश का पति को पता चल गया।

Independence day 2024 Uttarakhand
Pithoragarh wife husband murdere: Wife planned to murder husband in Pithoragarh
Image: Wife planned to murder husband in Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला। यहां एक महिला ने अपने देवरों की मदद से पति को मारने की साजिश रची।

Wife planned to murder husband in Pithoragarh

पत्नी अवैध संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने की जुगत भिड़ा रही थी, लेकिन उसकी साजिश का पति को पता चल गया। पति ने सूझबूझ से अपनी जान बचा ली। अब पति की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के अलावा दोनों आरोपी पीड़ित पति के चचेरे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक के साथ महिला का शादी के पहले से अफेयर चल रहा था। पूरे मामले को लेकर केदार कॉलोनी में रहने वाले कैलाश नाथ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसके चचेरे भाई मनोज नाथ पुत्र कृष्ण नाथ निवासी ग्राम सेलीभीड़ा थाना पिथौरागढ़ व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने 21 नवंबर की रात उसके घर में घुसकर उसे जान से मारने की साजिश रची थी, लेकिन वो समय रहते वहां से भाग गया।

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चौकाने वाली बातें पता चली। पुलिस को पता चला कि कैलाश नाथ के चचेरे भाई मनोज नाथ का शादी से पहले से ही कैलाश की पत्नी कविता देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कैलाश नाथ दोनों के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। इसलिए दोनों ने कैलाश नाथ को मारने की प्लानिंग की। कैलाश नाथ यूपी के लखनऊ में काम करता है। पत्नी कविता ने साजिश के तहत कैलाश को घर बुलाया। 21 नवंबर की रात कविता के प्रेमी मनोज नाथ और दूसरे आरोपी नवीन नाथ ने कैलाश को गला घोंटकर मारने का प्लान बनाया, लेकिन कैलाश को पता लग गया। वह घर से भाग गया और इस तरह अपनी जान बचा ली। इस मामले में पुलिस ने कैलाश नाथ की पत्नी और उसके दोनों चचेरे भाइयों मनोज नाथ और नवीन नाथ को गिरफ्तार किया है।