देहरादून: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा ध्यान दें।
Recruitment for 91 posts in UKPSC
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बनें रहें। कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है और आवेदन कैसे करना होगा, ये हम बताएंगे। सबसे पहले तो ये जान लें कि राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा-2023 के अंतर्गत कुल 91 पदों पर भर्ती निकली है। जिनके लिए सीधी भर्ती द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
आवेदन की लास्ट डेट 03 जनवरी 2024 है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूकेपीएससी की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें। यहां आपको भर्ती से जुड़ी हर डिटेल मिलेगी। साथ ही भर्ती में योग्यता और आयु सीमा क्या है, ये भी पता चलेगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी तरह की परेशानी हो तो आप समाधान के लिए आयोग को ईमेल कर सकते हैं। यहां आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। रोजगार से जुड़ी अन्य खबरें राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाता रहेगा। UKPSC Latest Recruitment यूकेपीएससी की ओर से निकाली गई भर्तियों पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इसलिए देर न करें, जल्द से जल्द आवेदन करें।